यातायात व्यवस्था सुधारने की कवायद में पुलिस, अनाउंसमेंट कर दे रही हिदायत - Bina's Traffic Improvement Exercise
सागर। शहर में दीपावली के मद्देनजर पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुधारने का बीड़ा उठा लिया है. इसी कवायद में जुटी बीना पुलिस ने शहर में अनाउंसमेंट के माध्यम से दुकानों के बाहर रखे सामानों को भीतर करने और दुकानों के बाहर खड़े हुए अवैध पार्किंग स्थल पर रखे हुए वाहनों को हटाने के लिए एक मुहिम चलाई है. पुलिस ने सड़क पर यलो लाइन करवाई है, ताकि लाइन के बाहर कोई भी वाहन खड़ा न हो. साथ ही बीना पुलिस द्वारा सड़कों पर रखे वाहनों को हटाया गया और उन्हें हिदायत दी गई.