सड़क निर्माण और मनरेगा के भुगतान को लेकर ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत
खरगोन। भीकनगांव विकासखंड के खेरदा गांव के ग्रामीण आज अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर सरपंच सचिव सहित सड़क निर्माण कंपनी के अधिकारियों पर अनियमितताओं का आरोप लगाया. ग्रामीणों का आरोप है कि, कोरोना काल के दौरान मनरेगा योजना के तहत किए गए कार्यों में सरपंच सचिव की मनमानी के चलते मजदूरों को 5 से 7 माह बाद भी पेमेंट नहीं मिला. इसी के साथ प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रही सड़क में 70 प्रतिशत रेत और 30 प्रतिशत मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है, जो गुणवत्ता विहीन है.