संघ के पथ संचलन में कदमताल करते दिखे कैलाश विजयवर्गीय - पथ संचलन में कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के तमाम शीर्ष नेता आज भी अपने मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिशा निर्देश और विचारधारा से जुड़े हैं. यही वजह है कि संघ के पथ संचलन में सभी यथासंभव शामिल होते हैं .इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर जब स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन नंदा नगर क्षेत्र से निकाला गया तो उसमें भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उनके पुत्र विधायक आकाश विजयवर्गीय भी पथ संचलन की परंपरागत वेशभूषा में कदमताल करते नजर आए. बद्रीनाथ से शुरू हुए पथ संचलन में विजयवर्गीय और उनके विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के का पथ संचलन में कोरोना गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए सीमित संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए. संघ ने इंदौर शहर को काम की दृष्टि से चार जिला जगन्नाथ, बद्रीनाथ, रामेश्वरम और द्वारका में बांटा है.