शहर में निकाला गया RSS का पथ संचलन, कई स्वयंसेवक हुए शामिल - RSS Path sanchlan
आगर मालवा। सुसनेर विधानसभा के आदर्श गांव छापरिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला गया. जिसमें स्वयंसेवक पूरी यूनिफॉर्म में कदमताल करते हुए नजर आए. इसके पहले प्रकट उत्सव कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान स्वयंसेवकों ने योग, आसान, सूर्य नमस्कार, दण्ड का प्रदर्शन किया. पथ संचलन की शुरूआत गांव के बाहर स्थित खैल मैदान से की गई जो पूरे गांव में भ्रमण करते हुए फिर अपने स्थान पर पहुंचा.