RSS ने निकाला विशाल पथ संचलन, फूलों की बारिश कर लोगों ने किया स्वागत - mp news
पन्ना। हर साल की तरह इस साल भी पवई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन निकाला. इस मौके सभी पर स्वयंसेवक जगदीश स्वामी मंदिर प्रागंण में जमा हुए, जहां बौद्धिक सत्र के बाद विशाल पथ संचलन नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस जगदीश स्वामी मंदिर पहुंचा. पथ संचलन पूरे शहर में करतल ध्वनि के साथ निर्धारित परिवेश में कदमताल मिलाकर किया गया. लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा से संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का स्वागत किया.