रोजगार सहायक संघ की हड़ताल जारी, 'मांगे पूरी न होने पर भोपाल में करेंगे आंदोलन' - हड़ताल न्यूज
विदिशा। सिरोंज विधानसभा में 16 अक्टूबर से रोजगार सहायक संघ अपनी मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल पर डटे हुए है. रोजगार सहायको का कहना है कि 23 अक्टूबर तक हड़ताल पर डटे रहेंगे, अगर इसके बावजूद मांगे पूरी नहीं की गई, तो भोपाल में आंदोलन किया जाएगा.