रविंद्र भवन में चल रही रॉबिन डेविड की शिल्प की प्रदर्शनी, लोग ले रहे आनंद
भोपाल के रविंद्र भवन में चल रही शिल्प प्रदर्शनी मूर्त जीवन में शिल्पकार रॉबिन डेविड ने 38 आर्ट वर्क के माध्यम से अपनी 45 वर्षों की यात्रा से कला प्रेमियों को रूबरू कराया. रॉबिन डेविड ने संगीत को जीवन से जोड़ते हुए पत्थरों के जरिए दिखाने का प्रयास किया है. वह कहते हैं संगीत हम तक वाद्यों के जरिए पहुंचता है. उन्होंने अपनी परिकल्पना से शिल्पो के जरिए कुछ वाद्यों को आकार देने का प्रयास किया है. साथ ही ट्रांसफॉरमेशन ऑफ आर्च शिल्प भी इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए. संस्कृति संचालनालय द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी 20 फरवरी तक चलेगी.