पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े ज्वेलर्स के साथ लूट, 6 महीने पहले भी हुई थी चोरी - महाराजपुरा थाना क्षेत्र
ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने कट्टे की नोक पर एक ज्वेलर्स को दिनदहाड़े लूट लिया. बदमाश ग्राहक बनकर आए और बातों में उलझा कर ज्वेलर्स की दुकान का शटर डाल दिया और कट्टे की नोक पर उसे लूट लिया. जानकारी के मुताबिक घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पुलिस चौकी के नजदीक की है. ये घटना उस समय घटी जब दुकानदार सागर सोनी शनिवार को दिन के वक्त अपने दुकान पर अकेला बैठा था. घटना के बाद महाराजपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाशा जा रहा है. खास बात ये है कि 6 महीने पहले भी इसी दुकान में 6 किलो चांदी की चोरी हुई थी, जो आज तक बेसुराग है.