नर्मदा नदी पर बने पुल की सड़क का दोबारा होगा निर्माण, तैयरियां शुरू - सड़क का दोबारा होगा निर्माण
खरगोन के बड़वाह में नर्मदा नदी पर बने पुल की सड़क के दोबारा निर्माण के लिए तैयरियां शुरू हो गई हैं. सोमवार को पुल से डामर उखाड़ने का काम शुरू हो गया है. डामर उखाड़ने के बाद पुल की डिटेल टेस्टिंग कि जाएगी. 2 सितंबर को एनएचएआई एवं एमपीआरडीसी की टीम ने संयुक्त रूप से पुल का निरिक्षण किया था, जिसके बाद से ही इस पुल से आवागमन पर रोक लगा दी गई थी.