बारिश ने खोली घटिया सड़क निर्माण की पोल, ग्रामीणों ने की ये मांग - ग्राम उमरी
पन्ना। ग्राम पंचायत हरीरा के उमरी गांव में हाल ही में मनरेगा योजना से लाखों की राशि खर्च कर जिस रपटे का सुधार करवाया गया था, वो पहली बारिश में ही दलदल में तब्दील हो गया. जिसके बाद अब ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से अविलंब रपटे और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.