कार और ट्रक में आमने सामने की भिड़ंत, दर्दनाक सड़क हादसे 4 लोगों की मौत - मंडला में दर्दनाक हादसे 4 की मौत
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कार सवार छत्तीसगढ़ के कवर्धा के बताए जा रहे है, वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है. हादसा NH-30 पर मोतीनाला थाना इलाके के मनोहरी में हुआ है. जहां ट्रक और कार में आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. थाना प्रभारी अमृता तिग्गा ने बताया कि ट्रक मंडला से रायपुर जा रहा था.