राजस्व और पुलिस अधिकारियों को लगाया गया कोरोना का टीका - पुलिस अधिकारियों को लगाया गया टीका
उज्जैन जिले के नागदा शहर में कोविड-19 टीकाकरण का अभियान लगातार जारी है. इस अभियान के तहत राजस्व और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को टीके लगाए गए. इसमें अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, तहसीलदार आरके गुहा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमंत सिंह, जादौन तथा मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने टीका लगवाया और सभी को टीका लगवाने के लिए प्ररित किया.