No Mask No entry: मस्जिद में बिना मास्क के प्रवेश पर पाबंदी - मंदसौर में नमाज
मंदसौर। कोरोना महामारी के बीच प्रदेश मे मिनी लॉकडाऊन कि शुरुआत हो चुकी है. एक बार फिर सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक आमजन को जीवन यापन करना होगा. मंदसौर के शामगढ़ नगर से मुस्लिम समाज की अच्छी पहल कि तस्वीरें सामने आई हैं. समाज ने ठाना है कि बिना मॉस्क आने वाले नामाजियों को मस्जिद मे नहीं आने दिया जाएगा. जो बिना मास्क लगाकर मस्जिद आ रहे हैं. उन्हें अंजुमन कमेटी के द्वारा मास्क लगाया जा रहा है.