एंटी माफिया मुहिम के तहत गुंडे का रेस्टोरेंट धराशाई - ग्वालियर में गिराई गई रेस्टोरेंट
ग्वालियर जिला प्रशासन ने एंटी माफिया मुहिम के तहत एक गुंडे का करोड़ों की जमीन पर बने रेस्टोरेंट धराशाई कर दिया. रेस्टोरेंट को उसका भाई चला रहा था. इस गुंडे पर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसने अपनी बदमाशी की दम पर इस रेस्टोरेंट को खड़ा किया था.