स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों से परेशान रहवासी, किया विरोध प्रदर्शन - बियाबानी
इंदौर। शहर में स्मार्ट सिटी के निर्माण से परेशान लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. जगह- जगह की गई खुदाई से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं, जिसकी वजह से कुछ इलाकों में लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. तीन दिन से पानी नहीं मिलने से नाराज लोगों ने बियाबानी चौराहे पर चक्का जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद लोगों ने निगम अधिकारियों को चेतावनी देकर अपना चक्का जाम खत्म किया.