कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल को करना पड़ा विरोध का सामना
बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा में होने वाला उपचुनाव के लिए वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज होते जा रहा है. इसी कड़ी में कांगेस उम्मीदवार रामकिशन पटेल कार्यकर्ताओं के साथ नेपानगर के चूना भट्टा क्षेत्र में पहुंचे, जैसे ही चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल और कांग्रेस कार्यकर्ता वार्ड में घुसने लगे, रहवासियों ने उन्हें बाहर ही रोक लिया. युवाओं और महिलाओं ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं को लेकर खरी खोटी सुनाई. इस इलाके में मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह अभाव है. वार्ड के रहवासियों का कहना है कि, '40 से 50 वर्षों से हम यहां निवास कर रहे हैं, लेकिन अब तक हमे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. जब तक हमारी समस्या का निराकरण नहीं होता, हम उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे'.