मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

कंटेनमेंट एरिया को लेकर रहवासियों और प्रशासनिक अधिकारियों में हुई बहस - झाबुआ न्यूज

By

Published : May 21, 2020, 8:09 PM IST

मारुति इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने इस क्षेत्र को कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया था. मारुति नगर जाने के लिए कैलाश मार्ग एकमात्र रास्ता था, जिसे प्रशासन ने सील कर दिया है. बुधवार से इस इलाके को आम आवागमन के लिए भी बंद कर दिया गया है. रास्ता सील किए जाने के चलते इस मार्ग पर हुडा और कैलाश मार्ग के सैकड़ों रहवासियों का भी शहर में आने-जाने पर प्रतिबंध लग गया था. जिसके चलते स्थानीय रहवासियों ने एसडीएम, एडिशनल एसपी के सामने अपनी समस्या बताते हुए, इस मार्ग को खोलने की गुजारिश की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां जमा हो गए. मामला बढ़ता देख एसपी विनीत जैन भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने लोगों को समझाइश दी और मौके से रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details