कंटेनमेंट एरिया को लेकर रहवासियों और प्रशासनिक अधिकारियों में हुई बहस - झाबुआ न्यूज
मारुति इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने इस क्षेत्र को कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया था. मारुति नगर जाने के लिए कैलाश मार्ग एकमात्र रास्ता था, जिसे प्रशासन ने सील कर दिया है. बुधवार से इस इलाके को आम आवागमन के लिए भी बंद कर दिया गया है. रास्ता सील किए जाने के चलते इस मार्ग पर हुडा और कैलाश मार्ग के सैकड़ों रहवासियों का भी शहर में आने-जाने पर प्रतिबंध लग गया था. जिसके चलते स्थानीय रहवासियों ने एसडीएम, एडिशनल एसपी के सामने अपनी समस्या बताते हुए, इस मार्ग को खोलने की गुजारिश की. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां जमा हो गए. मामला बढ़ता देख एसपी विनीत जैन भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने लोगों को समझाइश दी और मौके से रवाना किया.