बैतूल: कुएं में गिरे बछड़े को रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित - Rescue the calf out
बैतूल के घोड़ाडोंगरी के चिचोली नगर परिषद में श्रद्धानंद वार्ड के पास कुएं में बछड़ा गिर गया. नगर परिषद के कर्मचारियों ने बछड़े को रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाला और उसकी जान बचाई.