7 फीट लंबे कोबरा का LIVE रेस्क्यू, देखें VIDEO - घर में घुसा 7 फीट लंबा कोबरा सांप
मंदसौर(Mandsaur)। जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर गांव संजीत में एक ग्रामीण के घर में 7 फीट लंबा कोबरा सांप (7 Feet Long Cobra) घुस गया था. सांप ने घर में रखे एक ड्रम के पीछे शरण ली थी. इस दौरान परिवारवालों ने जैसे ही फनकार सुनी तो उन्होंने ड्रम के पीछे झांका. कोबरा को देखकर सबके होश उड़ गए. घरवालों के काफी कोशिश करने के बाद भी जब सांप बाहर नहीं निकला, को पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी के बाद पुलिसकर्मी राशीन खान सांप पकड़ने के लिए पहुंचे. इस दौरान बड़ी ही आसानी से उन्होंने 7 फीट लंबे कोबरा सांप को पकड़ लिया. राशीद खान सांप पकड़ने में एक्सपर्ट भी है. यहीं वजह है कि चंद मिनटों में ही उन्होंने सांप को पकड़ लिया. कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो भी अब वायरल हो रहा है.