कुएं में गिरा 10 फीट लंबा अजगर, चार घंटे में हुआ रेस्क्यू - Python fell into a well in Ghondongri
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के डूल्हारा गांव में कुएं में गिरे 10 फीट के अजगर को 4 घंटे में रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर जंगल में छोड़ा दिया गया. कुएं में इस अजगर के गिरने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सर्पमित्र मोनू जेम्स को दी. मोनू जेम्स ने इस अजगर का रेस्क्यू कर इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया. अजगर की लंबाई करीब 10 फीट और वजन 25 किलो था. अजगर की उम्र करीब 12 से 15 वर्ष है.