प्रशासन की दिखी पैनी नजर, जाम लगते ही हटाने की व्यवस्था - Superintendent of Police Pankaj Kumawat
सीधी। जिले रामपुरनैकिन की छूहिया घाटी में सड़क बंदोबस्त व्यवस्था के तहत खराब हो रहे वाहनों को तुरंत मार्ग से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए जेसीबी और क्रेन की व्यवस्था के साथ पुलिस बल मुस्तैद है. इसी क्रम में आज एक मालवाहक बल्कर खराब हो जाने पर आधे घंटे के अंदर क्रेन की सहायता से उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. वाहन को मार्ग से हटाने में उप निरीक्षक विशाल शर्मा के हमराह आरक्षक लोकेंद्र सिंह, आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक प्रसन्न मिश्रा, आरक्षक जितेंद्र बघेल आरक्षक के पी सिंह, आरक्षक नरेंद्र पांडे ने सक्रिय भूमिका निभाई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत खुद व्यवस्था की मानिटरिंग कर रहे हैं.