कांग्रेस नेता के जीजा की दिनदहाड़े हत्या, आराेपी फरार - चंद्रगोपाल मलैया
होशंगाबाद: जिले में सोमवार की सुबह वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रगोपाल मलैया के जीजा धनेश पटेल के सिर, गर्दन और सीने पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई थी. धनेश पटेल मजदूर लेने के लिए चंद्रवाड़ गए थे, तभी पीछे से गांव के ही एक व्यक्ति अनिरूद्ध गौर ने अपने साथी के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया. घायल ने, अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. हत्या के दो दिन पहले आरोपी के बेटे को मृतक ने डाटा था, इसी बात से नाराज पिता ने धनेश पटेल पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
Last Updated : Nov 5, 2019, 12:24 AM IST