मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

रियलिटी चेक: मंदसौर में यात्री बसों के हाल बेहाल - ETV bharat's Reality Check

By

Published : Feb 17, 2021, 3:02 PM IST

मंदसौर। सीधी में हुई बस दुर्घटना के बाद मंदसौर मे ETV भारत की टीम ने बसों का रियलिटी चेक किया. हालांकि शादियों के सीजन और बसंत पंचमी के चलते अधिकांश यात्री बसे बारातों में अटेच थी. वहीं कुछ बसों का संचालन उनके तय रुट पर किया जा रहा था. यात्री बसों के शादियों में अटेच होने के चलते यात्रियों को बसे उपलब्ध नहीं हो पाई. वहीं बसों में भी यात्रियों का भारी दबाव नजर आया. इन बसों मे क्षमता से अधिक यात्रियों को बिठाया गया था, जबकि बसों में इमरजेंसी के दौरान होने वाली सुविधाऐं भी नदारद नजर आई. हालांकि यात्रियों ने भी शादियों में बसो के लगाए जाने और कम यात्री बसे उपलब्ध होने पर भीड़ के दबाव को स्वीकार किया. वही बस संचालकों का दावा है कि बसों में नियम के मुताबिक जरुरी सुविधाएं उपलब्ध और शादियों के सीजन के चलते थोड़ी भीड़ का दबाव जरुर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details