किशोर दा की धरती पर पहुंचकर गायक बने सीएम शिवराज, गाया 'रुक जाना नहीं' गाना, रविन्द्र भवन का नाम भी बदला - ETV bharat News
खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को खंडवा जिला पहुंचे. इस दौरान नवनिर्मित रविन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में 'रुक जाना नहीं' गाना गाया. साथ ही उन्होंने संगीतकार किशोर कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में जब भी परेशान हो जाता हूं, तो किशोर कुमार का ये गीत गुनगुना लेता हूं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान रविन्द्र भवन का नाम बदलकर किशोर कुमार के नाम पर रखा. उन्होंने कहा कि इस रविन्द्र भवन का नाम किशोर कुमार ऑडिटोरियम रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और साहित्यकार माखनलाल चतुर्वेदी की कविता मुझे तोड़ लेना वनमाली भी पढ़ी. इस दौरान सीएम ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को संबोधित कर उन्हे सहायता राशि भी बांटी.
Last Updated : Aug 28, 2021, 5:20 PM IST