मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

रविदास जयंती पर भव्य चल समारोह का आयोजन - grand moving ceremony

By

Published : Feb 27, 2021, 9:27 PM IST

आगर। संत रविदास जयंती की 644 की जयंती पर आगर मालवा में रविदास समाज के तत्वाधान में भव्य चल समारोह निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. इस मौके पर 10वीं और 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया. वहीं खेल और अन्य क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने वालों का भी सम्मान किया गया. पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को विधायक विपिन वानखेड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि रविदास महाराज ने समाज को एक नई दिशा देने के काम किया है. समाज के लोग उनके आदर्शों पर चले. समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें. ताकि बच्चे आगे जाकर बेहतर स्थान प्राप्त कर सकें. वहीं इस अवसर पर 10वीं- 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया. वहीं खेल और अन्य क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने वालों का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम के बाद सामज के लोगों ने चल समारोह भी निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details