हर्षाेल्लास से मनाई गई रविदास जयंती - बिजावर
छतरपुर। जिले के बिजावर में आज संत रविदास की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई और नगर में एक भव्य शाेभायात्रा निकाली गई, जाे खटक्याना में संत रविदास के मंदिर से शुरू हुई और नगर भ्रमण के बाद यात्रा का संत रविदास मंदिर पर समापन किया गया. भाजपा नेता जयप्रकाश ताम्रकार ने संत रविदास की आरती कर शाेभायात्रा का स्वागत किया. यात्रा में महिलाओं और बच्चाें सहित बड़ी संख्या में लाेग शामिल हुए. इस माैके पर संत रविदास को याद किया गया.