बारिश से बचने के लिए रावण ने पहना रेनकोट, देखे विडियो
इंदौर। अक्टूबर महीने में भी जारी झमाझम बारिश के चलते, रावण दहन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. बारिश को देखते हुए इस बार रावण को रेनकोट पहना दिया गया है, वहीं इंदौर -उज्जैन सहित कई क्षेत्रों में रावण के पुतले को दशहरे के पहले भीगने से बचाने के लिए प्लास्टिक से ढक दिया गया है. चिमनबाग में 110 फीट और रामबाग पर 101 फीट ऊंचे रावण का पुतला बनाया गया है.