शहडोल में दिखा दुर्लभ प्रजाति का सफेद सांप, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल - Rare species of snake in Madhya Pradesh
शहडोल। जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत गोरतरा के झिरिया टोला के एक घर में सफेद रंग का दूर्लभ सांप दिखाई दिया. यह सांव विलुप्त प्रजाती का सांप है. सफेद रंग का सांप लोगों में कौतूहल का विषय बन गया. दूर्लभ प्रजाती के इस सफेद रंग के सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट को बुलाकर इसे जंगल में छुड़वा दिया गया. जंगल में छोड़ते समय कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया जो अब वायरल हो रहा है. सर्प विशेषज्ञ दीप श्रीवास्तव का कहना है कि इस प्रकार का सांप एल्बिनो कॉमन क्रेप है, मतलब कॉमन क्रेप प्रजाती का सांप है. जिसको एक प्रकार का चर्म रोग कह सकते हैं. यह सांप बहुत जहरीला भी होता है.