रानी अवंतीबाई नहर फिर फूटी, हजारों किसानों की बढ़ी चिंता
जबलपुर। बरगी विधानसभा के नुनपुर ग्राम के पास रानी अवंतीबाई लोधी सागर परियोजना की बाईं तट नहर अचानक फूटने से सैकड़ों किसानों के खेतों में पानी भर गया. दो महीने पहले बरगी बांध की, बाईं तट नहर में अधिकारियों ने मेंटेनेंस का काम शुरू करने के नाम पर बंद कर दिया था. किसानों ने आरोप लगाया है कि नहर का मेंटेनेंस कागजों में होने के बाद इसे फिर चालू कर दिया गया, जिससे नहर फूट गई और खेतों में पानी भर गया.