उज्जैन में धूमधूाम से मनाई गई रंग पंचमी - Celebrate Holi
उज्जैन।महाकाल की नगरी उज्जैन में रंग पंचमी धूमधाम से मनाई गई. रंग पंचमी के मौके पर देवास गेट पर पानी का कटाव रखकर उसमें लोगों को डुबाया गया. उज्जैन में रंग पंचमी का अपना अलग महत्व होता है और इसी के चलते होली के बाद रंग पंचमी को जमकर मनाने की परंपरा आज भी जारी है. जहां लोगों ने रंग पंचमी के अवसर पर उज्जैन के अलग-अलग जगहों पर पंचमी को सेलिब्रेट किया. इस दौरान एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया गया.