खरगोन : सूखे रंगों से मनाई रंग पंचमी, पानी बचाने का दिया संदेश - khargone news
खरगोन। शनिवार को रंग पंचमी के अवसर पर पूरे शहर में सूखे रंगों से होली खेली गई. इस दौरान युवा, बुजुर्ग और बच्चों ने एक दूसरे को सूखा रंग लगाया और जल बचाने का संदेश भी दिया. दोपहर में बाजार चौक पर आदिवासी समाज के लोगों ने बांसुरी की धुन, ढोल की थाप और डीजे के गीतों पर गैर निकाली जिसमें युवा जमकर थिरके.