मतगणना के पहले रामनिवास रावत पहुंचे बड़ोखर माता के मंदिर, मांगा जीत का आशीर्वाद - counting
मुरैना। मतगणना से ठीक पहले कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत ने बड़ोखर स्थित माता मंदिर पहुंच कर मां भगवती के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. मुरैना सहित प्रदेश और देश में कांग्रेस की जीत के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत के साथ जिला प्रवक्ता राजेन्द्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं मंदिर पहुंचने के पहले उन्होंने ईवीएम और स्ट्रांग रूम सुरक्षा में तैनात कांग्रेस कार्यकर्ताओं से व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.