निधि समर्पण अभियान के तहत रामभक्तों ने निकाली बाइक रैली - रामभक्तों ने निकाली बाइक रैली
भिंड। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में निधि समर्पण अभियान 15 जनवरी से शुरू होगा, जो 14 फरवरी तक चलेगा. निधि समर्पण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एवं युवा दिवस के उपलक्ष्य में हिंदू संगठनों ने जिलेभर में जयश्रीराम के नारे लगाते हुए बाइक रैली निकाली.शहर में मंगलवार को हिंदू संगठन जैन कॉलेज परिसर में एकत्रित हुए. जिसके बाद कालेज परिसर में लगी हुई स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद बाइक रैली का शुभारंभ किया गया.