देश के वीर सैनिकों की याद में निकाली गई रैली, 14 से 21 अक्टूबर तक मनाया जा रहा शहीद सप्ताह - डिप्टी कमांडेंट अखिलेश कुमार
खरगोन। जिले के बड़वाह में 14 से 21 अक्टूबर तक चल रहे शहीद सप्ताह के दौरान टाइगर ग्राउंड से डिप्टी कमांडेंट अखिलेश कुमार और एलएम ठाकुर के नेतृत्व में रैली निकली गई. रैली कालका माता मंदिर से शुरू हुई और शहर के अन्य मार्गों से होते हुए CISF गेट पर समाप्त हुई. रैली में शहीदों के सम्मान में 200 बल सदस्यों और अधिकारियों ने भाग लिया.