31वां यातायात जागरूकता सप्ताह: यातायात नियमों को लेकर रैली का आयोजन - mp news
भोपाल। यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 31वां यातायात जागरूकता सप्ताह मनाया गया. इस दौरान ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए रैली का आयोजन किया गया. साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई. रैली को विधायक आरिफ मसूद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी सहित स्कूली छात्र मौजूद रहे.