महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान के निकाली गई साइकिल रैली - साइकिल रैली
सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 11 जनवरी को प्रदेश भर में महिला सुरक्षा एवं महिला संबंधी अपराधों में रोकथाम को लेकर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह कार्यक्रम 10 दिनों तक चलेगा. कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन सतना जिले में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान के तहत शहर के सिविल लाइन चौपाटी से साइकिल रैली निकाली गई. यह रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शासकीय वेंकट क्रमांक 2 विद्यालय में समाप्त हुई. जहां पर महिला सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित मौजूद सभी लोगों द्वारा शपथ भी ली गई. वही महिला अपराध को लेकर सतना जिले को मुक्त करने की बात सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कही .