बड़वानी: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश - जनजागृति रैली
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बड़वानी नगर पालिका परिषद प्रांगण में स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, जिसके बाद नपाध्यक्ष ने जनजागृति रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं शहर के मध्य झंडा चौक पर वीधिक सहायता सदस्यों ने पॉलीथिन के उपयोग और दुष्प्रभाव को लेकर नाटक का मंचन किया.