'वचन' नहीं निभाने पर बीजेपी आक्रोशित, रैली का पुलिस ने रोका रास्ता - सिंगरौली न्यूज
सिंगरौली। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं नें प्रदेश सरकार पर वादा नहीं निभाने का आरोप लगाते हुए आक्रोश रैली निकालने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन जिले में धारा 144 लागू होने के चलते रैली को रद्द कर दिया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले जो वचन पत्र में वादे किए गए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है.