रक्षा सिरोनिया ने निकला विजय जुलूस, जनता का किया अभिवादन - Bhander assembly seat
दतिया जिले के भांडेर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतने के बाद रक्षा सिरोनिया ने विजय जुलूस निकाला और जनता का धन्यवाद किया. बता दें विधानसभा उपचुनाव में रक्षा सिरोनिया सबसे कम वोट अंतर से जीतने वाली प्रत्याशी हैं. उन्होंने कांग्रेस के फूलसिंह बरैया को 161 वोटे से हराया है.