पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम पर बोले राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, सरकार ने लिया जनविरोधी फैसला
पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर हुई मूल्य वृद्धि से आम लोग परेशान हैं. तेल की बढ़ी हुई कीमत से निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों की जेब पर सीधा असर होगा. लोग फैसले का विरोध कर रहे हैं, साथ ही मुल्य में बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इधर पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम पर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होने इसे जनविरोधी फैसला बताया. साथ ही कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि का असर हरेक सेक्टर पर देखने को मिलेगा. सभी चीजों के दाम बढ़ेंगे क्योंकि ट्रांसपोर्ट महंगा होगा और इसका सीधा असर वस्तुओं के दामों पर पड़ेगा.