राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया देवी अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण - इंदौर न्यूज
इंदौर। अहिल्या जयंती के मौके पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजवाड़ा स्थित अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अपने तय शेड्यूल में बदलाव करते हुए सिंधिया राजवाड़ा पहुंचे और अहिल्या प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. हर साल अहिल्या जयंती के मौके पर राजवाड़ा स्थित अहिल्या प्रतिमा पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सीमित लोगों द्वारा यहां पर पूजन किया गया. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी के पदाधिकारी और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे.