VIDEO: जलती कार में हुआ जोरदार विस्फोट, 40 फीट ऊपर तक उड़ी छत - जलती कार में हुआ जोरदार विस्फोट राजगढ़
राजगढ़। जिले के माचलपुर इलाके में अस्पताल, पुलिस थाने और बस स्टैंड के पास खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते थोड़ी देर में कार में जोरदार विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना तेज था कि कार की छत टूटकर करीब 40 फीट ऊपर हवा में उड़ गई. कार में हुए विस्फोट से माचलपुर का पूरा इलाका दहल उठा. इस हादसे में कार ड्राइवर महेश मालवीय बुरी तरह झुलस गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रैफर किया गया है. बताया जा रहा है कि कार गैस से चलाई जा रही थी. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.