व्यापार मेले में राजस्थानी कलाकारों का नृत्य देख सैलानी हुए मंत्रमुग्ध
ग्वालियर। शहर में व्यापार मेले के औपचारिक समापन के बाद जिन कलाकारों की सबसे ज्यादा प्रशंसा हो रही है, उनमें राजस्थान के लोक कलाकार शामिल हैं. राजस्थान के नागौर जिले के मकराना तहसील से आए लोक कलाकारों और खासकर महिला नृत्यांगनाओं ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया. ये कलाकार शिल्प बाजार के विशेष आग्रह पर पिछले एक महीने से अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं. व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा शिल्प बाजार में आए इन कलाकारों ने अब तक हजारों सैलानियों का मनोरंजन किया है.