वाहन चलाते वक्त दूर रखें शराब-रफ्तार, जिंदगी मिलती है सिर्फ एक बार, पुलिस ने शुरू किया जागरूकता अभियान - mp news
रायसेन। यातायात नियमों की अनदेखी के चलते लोगों को जागरूक करने की पुलिस ने मुहिम शुरू की है. बमोरी थाना पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए एक अनोखा प्रयोग किया है. जिसके तहत पुलिस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों पर बैनर लगाकर जगह-जगह प्रचार कर रही है. पुलिस लोगों को सावधानी से गाड़ी चलाने वालों के लिए बैनरों के माध्यम से संदेश दे रही है. बनैरों पर लिखा है कि 'वाहन चलाते वक्त दूर रखें शराब और रफ्तार, जिंदगी मिलती है सिर्फ एक बार'.