'डेंगू से जंग जनता के संग' अभियान की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री ने ETV Bharat से की खास बातचीत - ईटीवी भारत
रायसेन(Raisen)। जिले में बुधवार को 'डेंगू से जंग जनता के संग' जन-जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) की शुरुआत की गई. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Health Minister Prabhuram Choudhary) ने डेंगू की रोकथाम के लिए दवा के छिड़काव के साथ अभियान शुरू किया. इस दौरान मंत्री ने अधिकारी और आम जनता से डेंगू-मलेरिया (Dengue-Malaria) को लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की. ईटीवी भारत (ETV Bharat) से भी स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सीधे बात की, जिसमें उन्होंने अभियान से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा की. इसके अलावा प्रभुराम चौधरी ने कांग्रेस की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को भी निराधार करार दिया. सुनिए