बालाघाट में जमकर बरसे बादल, तेज हवाओं ने लाई मौसम में ठंडक - बालाघाट में बारिश
बालाघाट। शहर में तेज हवाओं के साथ अचानक बादलों में गड़गड़ाहट होने लगी. जिसके थोड़ी ही देर बाद अचनाक झमाझम बारिश भी हुई. शहर में बारिश इतनी तेज हवाओं के साथ हुई कि घरों और दुकानों में लगे टिन के शेड कागजों की तरह उड़ गए. बता दें, अचानक इतनी तेज हुई बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है.