Video: दो घंटा हुई झमाझम बारिश, जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, निगम के इंतजामों की खुली पोल - heavy rain in burhanpur
बुरहानपुर। शहर में करीब 2 घंटे से अधिक समय तक बारिश हुई. झमाझम बारिश से शहर के शनवारा चौराहा, बुधवारा रोड सहित कई इलाकों में जलभराव के हालात बन गए. जिससे लोगोंं का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सिर्फ 2 घंटे की झमाझम बारिश ने नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी. अल्प वर्षा से जूझ रहे बुरहानपुर में तेज बारिश भले ही फसलों के लिए है, लेकिन इस बारिश से लोगोंं को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.