Video: जिला अस्पताल के Gynecological Ward में भरा बारिश का पानी, इलाज के लिए परेशान हुई गर्भवती महिलाएं - ETV bharat News
छिंदवाड़ा। शनिवार रात हुई जोरदार बारिश से जिला अस्पताल (District Hospital) के स्त्री रोग वार्ड (Gynecological ward) में पानी भर गया. जिससे गर्भवती महिलाएं (Pregnant Women) परेशान होते रही. बारिश के कारण फर्श पर 2 से 4 इंच तक पानी भर रहा है. आलम यह रहा कि महिलाओं को इलाज के लिए स्ट्रेचर के जरिए ले जाया जा रहा हैं. अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार प्रबंधन से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ठोस कदम नहीं उठाते. जिसकी वजह से गर्भवती महिलाओं को परेशानियां झेलनी पड़ती है. हर साल बारिश के दिनों में इस प्रकार की परेशानी आती ही है.