बारिश से बेहाल: घरों में घुसा पानी, गुस्साए ग्रामीण प्रशासन पर बरसे - MPRDC negligence
रीवा। मऊगंज विधानसभा में हनुमना शाहपुर के अर्जुन नगर में आदिवासियों के घर में पानी घुस आया. गुस्साए ग्रामीणों ने इसे MPRDC की लापरवाही बताई है. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक टीम के साथ भाजपा विधायक प्रदीप पटेल ने लोगों को आश्वासन देते हुए हंगामे को शांत कराया. इस दौरान वह खुद लोगों के घरों में घुसे पानी को निकालने लगे. MPRDC के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया गया था, लेकिन सड़क निर्माण के दौरान पुलिया का निर्माण नहीं किया गया. इसकी वजह से बारिश होने के कारण आदिवासियों के घर पानी घुस आया.