बारिश के लिए की जा रही पूजा और विशेष नमाज सफल, बदरा ने जमकर बरसकर लोगों को दी राहत - rain in hoshangabad
होशंगाबाद। शहर में रही बारिश ने लोगों को राहत दी है. इससे पहले लोग बारिश नहीं होने से बेहाल हो गए थे. यहां तक कि बारिश के लिए लोग मंदिर में भजन-कीर्तन कर रहे थे, वहीं मुस्लिम समुदाय ने भी मस्जिद में बारिश के लिए 3 दिनों तक विशेष नमाज अदा की. इसके बाद आखिरकार इंद्रदेव बरस ही पड़े और लोगों की मनोकामना पूरी हुई. तिलक सिंदूर सेवा समिति से जुड़े लाल बाबा का कहना है कि पूजा-पाठ के बाद भगवान प्रसन्न होते हैं और बारिश होती ही है. वहीं मुस्लिम समाज के मोहम्मद नासिर ने बताया कि बारिश के लिए 3 दिनों तक शहर के बाहर विशेष नमाज अदा की जा रही थी.